बुलढाणा में और 11 पॉजिटिव मरीज मिले, 75 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

  • 8 मरीजों ने की कोरोना पर मात

Loading

बुलढाना. शुक्रवार 3 जुलाई को प्रयोगशाला से प्राप्त 86 संदग्धि मरीजों की रिपोर्ट में 11 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 75 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 4 महिला व 7 पुरुषों का समावेश है. जिसमें नांदुरा, शेगांव तहसील के ग्राम आलसणा, सती फैल खामगांव, फाटकपुरा खामगांव व रानी पार्क जलगांव जामोद के निवासियों का समावेश है. इस दौरान सती फैल खामगांव निवासी 88 वर्षीय वृद्ध पुरूष मरीज की 2 जुलाई को उपचार के दौरान मौत हो गई है.

अब तक 13 मरीजों की मौत हो गई है. शुक्रवार को 8 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डस्चिार्ज दिया गया है. जिसमें मलकापुर व मोताला तहसील के ग्राम धामणगांव बढे के निवासियों को समावेश है. अब तक 162 मरीजों को डस्चिार्ज दिया गया है. अब जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 271 तक पहुंच गई है. अभी अस्पताल में 96 कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों में उपचार शुरू है. अभी 318 संदग्धि मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.