schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. शनिवार 19 सितंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 436 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 322 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 114 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में खामगांव, शेगांव, दे. राजा, लोणार, मलकापुर, मेहकर, जलगांव जामोद, सिं. राजा, मोताला, चिखली, बुलढाना, नांदुरा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,711 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत
इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें बुलढाना निवासी 57 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 70 मरीजों की मौत हो गई है.

85 मरीजों को दिया डिस्चार्ज
इस दौरान 85 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें सिं.राजा, चिखली, खामगांव, मेहकर, मलकापुर, मोताला, शेगांव के निवासियों का समावेश है. अब तक 4,498 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

1,143 मरीजों पर उपचार शुरू
अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,711 तक पहुंच गई है. अब तक 4,498 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 70 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 1,143 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 1,793 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.