Corona

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना (Buldhana) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. सोमवार 15 फरवरी को प्रयोगशाला (Patholab) व रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) से प्राप्त 434 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 305 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 129 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, अजिसपुर, दे. राजा, आलंद, मेहुणा राजा, पिंपलनेर, खामगांव, शेगांव, गायगांव बु., जानोरी, चिखली, सोमठाणा, भरोसा, सवणा, दे. घुबे, कवठल, शिरपुर, जांभोरा, शेलगांव, गोरेगांव, जलगांव जामोद, वाडी खु., लोणार, मोताला, टाकली, सिं. राजा, बारलिंगा, मलकापुर, माकनेर, नांदुरा, डिघी, संग्रामपुर, सावली के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14,944 तक पहुंच गई है.

    30 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 30 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें खामगांव 5, चिखली 6, दे. राजा 7, बुलढाना अपंग विद्यालय 7, मोताला 1, शेगांव 4 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 14,145 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    622 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14,944 तक पहुंच गई है. अब तक 14,145 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 177 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 622 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 780 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.