Representative Image
Representative Image

    Loading

    • 35 मरीजों की वृध्दि

    बुलढाना. बुलढाना में मंगलवार 15 जून को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 3,100 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 148 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज, एक मरीज की मौत, 3,065 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 35 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 86,043 तक पहुंच गई है.

    एक मरीज की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम जानेफल मेहकर निवासी 39 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 650 मरीजों की मौत हो गई है.   

    148 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 148 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 85,250 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    143 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 86,043 तक पहुंच गई है. अब तक 85,250 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 650 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 143 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.