Caution: workers of Sevagram and Savangi hospitals also turned positive

Loading

बुलढाना. जिले में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज 15 नए पाजिटिव मरीज मिलने से बुलढाना जिला कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में 200 के करीब पहुंच रही है.  शनिवार 27 जून को प्रयोगशाला से प्राप्त 65 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 15 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 50 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 7 महिला व 8 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें 6 मोताला तहसील के ग्राम धामणगांव बढ़े, 4 मोहनपुरा मलकापुर, 1 मलकापुर, 1 मंगो होटल मेहकर, 2 घासलेटपुरा नांदुरा व 1 दाल फैल खामगांव के निवासियों का समावेश है. शनिवार को 1 मरीज के ठीक होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें चालीस बिघा मलकापुर निवासी 60 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. अब तक 139 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

  जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 198 तक पहुंच गई है. अब तक 11 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 48 कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 101 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.