corona-virus

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. बुधवार 25 नवंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,801 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 1,783 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 18 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, मेरा खु, दहिगांव, सावखेड बु, धोत्रा भणगोजी, खामगांव, घाणेगांव, सिं. राजा, दे. राजा शहर के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10,931 तक पहुंच गई है.

53 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान 53 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें बुलढाना 1, अपंग विद्यालय 11, चिखली 18, शेगांव 2, मेहकर 4, मोताला 1, लोनार 1, खामगांव 3, दे. राजा 9, जलगांव जामोद 1, सिं. राजा 2 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 10,493 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

304 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10,931 तक पहुंच गई है. अब तक 10,493 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 134 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 304 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 4,392 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.