India Corona Updates
File Photo

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना में सोमवार 7 जून को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 2,208 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 2 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 2,119 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 89 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 85,619 तक पहुंच गई है.

    2 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें चिखली निवासी 80 वर्षीय पुरुष व ग्राम काटोडा चिखली निवासी 65 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 633 मरीजों की मौत हो गई है.   

    193 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 193 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 84,113 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    865 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 85,619 तक पहुंच गई है. अब तक 84,113 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 633 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 865 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.