FIR on Gillawada seller, action in Bombay spread chowk

Loading

खामगांव. समीपी ग्राम सजनपुरी में गुरुवार की देर शाम हनुमान मंदिर के समीप हैन्डपम्प पर पानी भरने के विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हुई, जिसमें रुबीना परवीन जाकिर खां और तुलशीरा ढोलकीवाले दोनों जख्मी हो गए, जिन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया. सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमराजसिंह राजपूत, डीवाईएसपी प्रदीप पाटिल, थानेदार सुनील हुड सहित पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और भीड़ पर काबू पाया. पथराव के दौरान एएसपी राजपूत व पुलिस कर्मचारी राम धामोले घायल हो गए. दोनों को सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दोनों गुटों के 48 लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने कोंबिंग ऑपरेशन कर आरोपी माजीद खान नासीर खान, शे.इरफान शे.रहेमान, शे.सुलतान शे.अली, राजा हुसैन चौधरी, मो.उवेद पटेल मो हसन पटेल, अमान खान मुसा खान, शे.जावेद, शे.सोहील शे.रशीद, इम्रान खान अफसर खान, शे.रशीद शे.रजीद सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया हैं.

शांति बनाए रखने का आह्वान
घटना के बाद विधायक आकाश फुंडकर ने सजनपुरी गांव में भेंट देकर दोनों गुटों के लोगों को शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया. जिला पुलिस अधीक्षक डा. दिलीप भुजबल पाटिल ने भी रात को सजनपुरी गांव में भेंट देकर घटना की जानकारी ली. कल रात से ही एसपी खामगांव में हैं. शुक्रवार की दोपहर उन्होंने शहर के शांति समिति सदस्य व सजनपुरी के दोनों गुट के लोगों को शहर पुलिस थाने में बुलाकर कोरोना के संकट की घड़ी में आपस में भाईचारा व शांति बनाए रखने का आह्वान किया.