3 trucks carrying sandbar seized
File photo

    Loading

    शेगांव. शेगांव गट नंबर 101 में पूर्णा नदी की नीलामी न हुए घाट से रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो बिना नंबर के ट्रक शेगांव के तहसीलदार द्वारा स्थापित किए गए उड़न दस्ते ने पकड़ कर जब्त किए. इस संदर्भ में शेगांव तहसील कार्यालय के मंडल अधिकारी केस कांबरे ने 28 मई की देर रात की. भाग क्र.101 में पूर्णा नदी की नीलामी न हुए घाट से दो बिना नंबर के टाटा 407 वाहन में भर कर अवैध रूप से रेत की ढुलाई करते हुए पाए गए.

    जिससे शेगांव तहसील कार्यालय के उड़न दस्ते के सदस्य पटवारी डाबेराव, बुरजे ने दोनों वाहनों की जांच पड़ताल करने पर आवश्यक दस्तावेज न पाए जाने से उक्त दोनों वाहन कब्जे लेते समय शिवाजी मिरगे (28) निवासी भास्तन, अक्षय मिरके (26) निवासी भास्तन यह दोनों रेत खाली कर वाहन लेकर भागने का प्रयास में थे.

    इस समय पटवारी डाबेराव एवं बुर्जे ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मोबाइल पर दी. तब मंडल अधिकारी एवं दस्ते के प्रमुख मंडल अधिकारी दीक्षित, के.एस. तांबारे ने उस जगह पहुंच कर दोनों वाहन जब्त कर शेगांव तहसील कार्यालय में खड़े किए. आगे की कार्रवाई तहसीलदार शिल्पा बोबडे द्वारा की जाएगी. यह जानकारी मंडल अधिकारी तांबारे ने दी है.