What secrets of Corona is China hiding Dragon trying to stop finding out the source of the virus

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. बुधवार 2 दिसंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 624 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 596 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 28 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में चिखली, खामगांव, टेंभुर्णा, बुलढाना, भादोला, मेहकर, इसोली, दे. राजा, दे. मही, सिं. राजा, जल पिंपलगांव, भारखेड बारा, शेंदुर्जन, सावखेड तेजन, नांदुरा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,389 तक पहुंच गई है.

2 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम बेलाड मलकापुर निवासी 78 वर्षीय पुरूष मरीज व मलकापुर निवासी 52 वर्षीय पुरूष मरीज का समावेश है. इन दोनों मरीजों की उपचार के दौरान महिला अस्पताल, बुलढाना में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 136 मरीजों की मौत हो गई है. 

32 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 32 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें बुलढाना अपंग विद्यालय 14, आयुर्वेद महाविद्यालय 5, जलगांव जामोद 1, नांदुरा 1, दे. राजा 1, सिं. राजा 4, खामगांव 6 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 10,834 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

419 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,389 तक पहुंच गई है. अब तक 10,834 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 136 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 419 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 1,053 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.