File Photo
File Photo

Loading

बुलढाना. प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 226 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 198 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 28 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव रिपोर्ट में प्रयोगशाला में 15 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 13 के साथ कुल 28 पाजिटिव रिपोर्ट का समावेश है. पाजिटिव मरीजों में देऊलगांव राजा, सिंदखेड राजा, लोणार, बुलढाना, मोताला, शेगांव, मलकापुर, खामगांव के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,999 तक पहुंच गई है. वहीं 35 मरीजों की मौत हो गई है.

मंगलवार को 21 मरीजों को छुट्टी दी गई.  अब तक 1,190 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अभी अस्पताल में 774 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 135 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.