Maharashtra Corona: Maharashtra reports 398 deaths, 63,729 new cases in the last 24 hours on Friday
File

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. शनिवार 29 मई को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 5,271 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 3 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 5,075 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 196 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 84,545 तक पहुंच गई है.

    3 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें चिखली निवासी 56 वर्षीय महिला, ग्राम वाकोडी मलकापुर निवासी 75 वर्षीय पुरुष व ग्राम अनुराबाद मलकापुर निवासी 45 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 593 मरीजों की मौत हो गई है.   

    659 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 659 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 80,848 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    3,104 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 84,545 तक पहुंच गई है. अब तक 80,848 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 593 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 3,104 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.