205 patient discharge

    Loading

    • 1,840 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव 

    बुलढाना. बुलढाना में रविवार 8 अगस्त की देर शाम को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,847 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 3 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज, 7 मरीजों की वृध्दि व 1,840 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में चिखली व दे. राजा शहर व ग्रामीण के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,326 तक पहुंच गई है.

    3 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 3 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 86,593 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    61 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,326 तक पहुंच गई है. अब तक 86,593 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 672 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 61 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.