9 new positives found in district, 202 so far discharged after treatment

Loading

बुलढाना. बुलढाना में बुधवार को 30 मरीजों की वृद्धि होने से बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,000 के पार होकर अब वह आंकड़ा 2,029 तक पहुंच गया है. प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 266 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 236 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 30 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव रिपोर्ट में प्रयोगशाला में 20 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 10 के साथ कुल 30 पाजिटिव रिपोर्ट का समावेश है.

पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, शेगांव, लोणार, खामगांव, देऊलगांव राजा, चिखली, मलकापुर, नांदुरा के निवासियों का समावेश है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,029 तक पहुंच गई है. इस दौरान कुंभारवाडा खामगांव निवासी 85 वर्षीय पुरुष मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक 36 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

मंगलवार को 42 मरीजों ने कोरोना पर मात देने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक 1,232 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अभी अस्पताल में 761 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 70 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.