Masks and ventilation effective beyond social distance to prevent the spread of corona: research

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. शनिवार 27 फरवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 3,276 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 2,927 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 349 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में मलकापुर, चिखली, दे. राजा, बुलढाना, मोताला, जलगांव जामोद, खामगांव, शेगांव, लोणार, सिं. राजा, मेहकर, संग्रामपुर, नांदुरा शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18,328 तक पहुंच गई है.

    234 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 234 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें बुलढाना महिला अस्पताल 4, अपंग विद्यालय 56, दे. राजा 13, चिखली 43, नांदुरा 9, जलगांव जामोद 6,  सिं. राजा 8, मलकापुर 31, लोणार 2, खामगांव 36, शेगांव 26 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 15,492 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    2,644 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18,328 तक पहुंच गई है. अब तक 15,492 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 192 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 2,644 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 8,742 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.