Corona test
File Photo

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. सोमवार 22 फरवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,448 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 1,098 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 350 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में खामगांव, माक्ता, नांदुरा, वाडी, निमखेड, टाकरखेड, बुलढाना, केसापुर, भादोला, तराडखेड, दहीद बु, मालवंडी, सागवन, सुंदरखेड, गिरडा, टाकली, मेहकर, थार, डोणगांव, जानेफल, बर्हाई, कुंबेफल, दे. राजा, अंढेरा, आलंद, सिनगांव जहागीर, भिवगण, सिं. राजा, चिंचोली, पिंपलखुटा, दुसरबीड, चिखली, टाकरखेड, अंचरवाडी, ईसोली, पिंपलवाडी, हातणी, वलती, अंत्री कोली, जांभोरा, गुंज, मंगरूल नवघरे, केलवद, धोत्रा भणगोजी, सवणा, पेठ, तेल्हारा, पिंपलगांव सोनाला, मालखेड, गजरखेड, भोरसा भोरसी, मलकापुर, पिंपलखुटा, लासुरा, जांबुल धाबा, कुंड बु, जलगांव जामोद, झाडेगांव, मोताला, तलणी, लोणार, पिंपलनेर, हिरडव के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16,496 तक पहुंच गई है.

    96 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 96 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें खामगांव 4, बुलढाना सिद्धीविनायक कोविड हॉस्पिटल 2, अपंग विद्यालय 24, महिला अस्पताल 3, दे. राजा 9, चिखली 15, लोणार 4, शेगांव 17, जलगांव जामोद 3, मलकापुर 5, मेहकर 9, नांदुरा 1 मरीज का समावेश है. अब तक जिले में 14,686 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    1,623 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16,496 तक पहुंच गई है. अब तक 14,686 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 187 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 1,623 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 3,330 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.