corona
File Photo

Loading

बुलढाना. प्रयोग शाला में जांच के लिए भेजे गए और रैपिड एन्टिजेंट टेस्ट किट द्वारा जांच की गई रिपोर्टों में से कुल 1119 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. प्राप्त रिपोर्ट में 1073 रिपोर्ट निगेटिव मिली है और 46 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट में प्रयोग शाला में जांच की गई 36 और रैपिड टेस्ट में जांच की गई 10 रिपोर्टों का समावेश है.

पॉजिटिव पाए गए मरीजों में खामगांव 1, बुलढाना 10, नांदुरा 6, देऊलगांव राजा 1, लोनार 1, शेगांव 4, जलगांव जामोद व पिंपलगांव काले प्रत्येक 1, मालेगांव गोंद 2, अंबोड़ा, शेंबा, खुमगांव, मोताला का प्रत्येक 1, दुसरबीड 4, गुंज, बिबी, कोरवडी, नारायणखेड, आसोला जहां., चिखली का प्रत्येक 1, धरणगांव 6 मरीजों का समावेश है. इस तरह जिले में 46 मरीज पॉजिटिव पाए गए. स्वस्थ होने के बाद चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार 49 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया जिसमें चिखली, शेगांव, बुलढाना, खामगांव, नांदुरा, सिंदखेड़ राजा, मोताला निवासी मरीजों का समावेश है.

अब तक 65,328 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं जिसमें से 10,263 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिले में अब अस्पतालों में 438 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है तथा अब तक 134 मरीजों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.