बुलढाना में 51 पाजिटिव, 21 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी

Loading

बुलढाना. प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए तथा रैपिड एन्टिजेन टेस्ट किट द्वारा जांच की गई रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें कुल 358 रिपोर्ट में 307 रिपोर्ट निगेटिव तथा 51 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. 

प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट में प्रयोगशाला के 43 व रैपिड टेस्ट की 8 रिपोर्ट का समावेश है. निगेटिव रिपोर्ट में प्रयोगशाला से प्राप्त 84 और रैपिड टेस्ट के प्राप्त 223 रिपोर्ट का समावेश है. इस तरह कुल 307 रिपोर्ट निगेटिव आई है. पॉजिटिव 51 मरीजों में बुलढाना, चांडोल, देऊलगांव राजा, लोनार, खामगांव, शेगांव, वडनेर भोलजी, चांदूर बिस्वा, नांदुरा, धानोरा खुर्द, जानेफल, दाताला, बोरखेडी, बावरबीर, वरवट बकाल, साखरखेर्डा, दिवठाना, पारद निवासी मरीजों का समावेश है. 

प्रोटोकॉल के अनुसार स्वस्थ होने के बाद 21 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. अब तक कुल मिलाकर 9,529 रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसी तरह 851 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. रविवार को 191 रिपोर्ट प्रलंबित है. रविवार तक जिले में 1,399 कोरोना संक्रमित मरीज है जिसमें से 851 मरीजों को छुट्टी दी गयी है तथा 518 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. बुलढाना जिले में अब तक 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.