Elections to 27 gram panchayats of Ambernath taluka on 15 January

Loading

खामगांव. तहसील की 71 ग्राम पंचायतों के 657 सदस्यों के लिये 15 जनवरी को चुनाव होने जा रहे है. जिसमें 530 सदस्यों के लिए 1,306 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 4 ग्राम पंचायत के साथ साथ 657 में से 125 उम्मीदवार निर्विरोध हो चुके है तथा 2 स्थानों पर उम्मीदवार न होने से यह स्थान रिक्त हैं. कारेगांव में 7 उम्मीदवार निर्विरोध व 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होने से यह ग्राम पंचायत निर्विरोध होने से रही है. 

तहसील के चुनाव होने जा रही 71 ग्राम पंचायतों में पलशी खुर्द, मांडका, पिंप्री कोरडे व कुंबेफल यह 4 ग्रामपंचायत निर्विरोध हो चुकी है. इस ग्रा.पं. सदस्यों के सहित 32 ग्रामपंचायत के 125 सदस्य निर्विरोध हो चुके है. 2 स्थानों के लिए नामांकन दाखिल न होने से 530 स्थानों के लिए मतदान होनेवाला है. 4 गाम पंचायत निर्विरोध होने से 67 ग्राम पंचायत के चुनाव होनेवाले है. जिसमें ग्रामपंचायत व उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है.

कारेगाव बु. 17, पिंपलगांव राजा 49, पिंप्राला 14, सुटाला बु. 51, पाला 12, उमरा अटाली 13, सुटाला खु. 29, ज्ञानगंगापुर 11, राहुड 16, घाटपुरी 41, रामनगर 21, विहिगांव 17, लांजुड़ 24, वाकुड़ 14, हिवरा बु. 18, वाड़ी 47, खोलखेड़ 11, सुजातपुर 23, लाखनवाड़ा बु. 34, शिर्ला नेमाने 25, आंबेटाकली 18, आसा 14, गोंधनापुर 28, शिरसगांव देशमुख 20, टेंभुर्णा 24, आवार 17, पातोंडा 13, गारड़गांव 25, हिवरखेड़ 26, शिराला 14, चिंचपुर 20, लाखनवाड़ा खु. 14, दधम 12, गणेशपुर 25, अंत्रज 37, टाकली 8, कोलोरी 20, निमकवला 19, कंझारा 25, पिंप्री देशमुख 22, पारखेड़ 28, घाणेगांव 16, हिंगणा कारेगांव 11, चितोड़ा 15, अंबिकापुर 18, वर्णा 20, भालेगांव 15, हिवरा खु. 19, निपाना 14, बोरजवला 17, अड़गांव 20, बोथाकाजी 22, कंचनपुर 21, शहापुर 22, कदमापुर 17, बोरी 16, गवंढाला 15, जनुना 25, निरोड 13, मांडका 9, कुंबेफल 15, भंडारी 19, जलका भडंग 27, ढोरपगांव 19, पोरज 18, संभापुर 24, पिंप्री गवली 25, शेलोड़ी 20 आदि 1,306 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

फिलहाल चुनाववाले हर गांव में चुनावी सरगर्मिया तेज हुई है. हर कोई अपने पैनल को विजेता बनाने के लिए नए नए फंडे अपना रहे हैं. वहीं उम्मीदवार भी घर-घर भेंट देकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे है. ग्रामीण क्षेत्र में किसान या खेत मजदूर के अलावा कोई मतदाता नहीं होता है. ज्यो दिनभर खेती में काम करते है. इसलिए उम्मीदवारों को तड़के या शाम को मतदाताओं को मिलना पड़ता है. 13 जनवरी की शाम तक चुनावी प्रचार चलनेवाला है.

महत्वपूर्ण ग्रा.पं.चुनाव

खामगांव शहर के समीप स्थित ग्राम सुटाला बु. ग्राम पंचायत में खामगांव एमआयडीसी का समावेश है. इस ग्रा.पं. को आर्थिक रूप से सक्षम ग्राम पंचायत माना जाता है. यहां पर 17 सदस्यों के लिए 51 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. बहुल अल्पसंख्यक मतदाता होनेवाले पिंपलगांव राजा ग्रामपंचायत के 17 सदस्यों के लिए 49 तथा शहर समीप के वाड़ी ग्राम पंचायत में 11 सदस्यों के लिए 47, घाटपुरी में 17  सदस्यों के लिये 41, अंत्रज में 11 सदस्यों के लिए 37 व तहसील के लाखनवाड़ा में 17 सदस्यों के लिये  34 उम्मीदवार चुनाव मैंदान हैं. यह वहीं गांव हैं जो विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए सभी राजनेताओं की नजर इन ग्राम पंचायतों की ओर लगी हुई हैं. 

हाईकोर्ट के निर्णय की ओर ध्यान

ग्रामपंचायत चुनाव के पहले सरपंच पद का आरक्षण निकाला गया. जो ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने रद्द कर चुनाव के बाद सरपंच का आरक्षण निकालने की घोषणा की है. इसके खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट के औरंगाबाद खंडपीठ में याचिका दायर हो चुकी है. जिस पर खंडपीठ ने राज्य के प्रधान सचिव, ग्राम विकास सचिव, ग्राम विकास मंत्री व चुनाव आयोग को नोटीस भेजने के आदेश देकर इस मामले में मतदान के एक दिन पूर्व यानी की 14 जनवरी को सुनवाई होनेवाली है. इस ओर ग्रामीणों सहित उम्मीदवारों का ध्यान लगा हुआ है.