corona
File Photo

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. सोमवार 26 अक्टूबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 740 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 685 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 55 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में खामगांव, गोंधनपुर, बुलढाना, सातगांव म्हसला, चांडोल, मेहकर, मोताला, पिंपलगांव, वाघजई, जयपुर, लोनार, गायखेड, नांदुरा, टाकरखेड, चिखली, खैरव, कोलारा, सिं. राजा, रूम्हणा, पलसखेड चक्का, जलगांव जामोद, आसलगांव, दे. राजा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,055 तक पहुंच गई है.

64 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 64 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें दे.राजा 4, मेहकर 5, सिं. राजा 10, मलकापुर 11, शेगांव 12, मोताला 2, खामगांव 6, बुलढाना अपंग विद्यालय 13, महिला अस्पताल 1 मरीज का समावेश है. अब तक 8,369 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

565 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,055 तक पहुंच गई है. अब तक 8,369 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 121 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 565 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 2,125 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.