corona

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. शुक्रवार 30 अक्टूबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,159 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 1,039 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 66 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में जलगांव जामोद, टाकली पी, निंभोरा, खामगांव, पिंपलगांव राजा, घारोड, शहापुर, गणेशपुर, बुलढाना, चांडोल, वरवंड, मौंढाला, लोनार, पलसखेड, देऊलगांव वायसा, मेहकर, डोनगांव, चिखली, रायपुर, सवडत, खैरव, शेलगांव आटोल, दे. राजा, सावखेड भोई, गीरोली, उंबरखेड, सिंदखेड राजा, महारखेड, पलसखेड चक्का, पिंपलखुटा, किनगांव राजा, शेगांव, नांदुरा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,369 तक पहुंच गई है.

63 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 63 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें मोताला 1, मेहकर 23, मलकापुर 4, खामगांव 9, चिखली 18, बुलढाना के अपंग विद्यालय 4, महिला अस्पताल 1, जलगांव जामोद 1, लोनार 1, संग्रामपुर 1 मरीज का समावेश है. अब तक 8,610 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

634 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,369 तक पहुंच गई है. अब तक 8,610 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 125 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 634 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 2,612 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.