PTI Photo (File )
PTI Photo (File )

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. बुधवार 26 मई को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 5,943 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 7 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 5,452 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 491 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 83,732 तक पहुंच गई है.

    7 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 7 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें गोपाल नगर खामगांव निवासी 37 वर्षीय पुरुष मरीज, ग्राम पिंप्राला खामगांव निवासी 29 वर्षीय पुरुष मरीज, ग्राम आरेगांव मेहकर निवासी 63 वर्षीय पुरुष मरीज, ग्राम सातगांव भुसारी चिखली निवासी 50 वर्षीय पुरुष मरीज, ग्राम वरद नांदूरा निवासी 40 वर्षीय पुरुष मरीज, धनगर नगर शेगांव निवासी 49 वर्षीय महिला मरीज व ग्राम भादोला बुलढाना निवासी 84 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 580 मरीजों की मौत हो गई है.   

    504 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 504 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 78,613 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    4,539 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 83,732 तक पहुंच गई है. अब तक 78,613 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 580 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 4,539 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.