Deadly Impact of Corona in Maharashtra, 4 members of same family die in 15 days, 'no place' board in Mumbai's cemetery

Loading

 बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. सोमवार 18 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 388 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 318 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 70 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, येलगांव, सिंदखेड मातला, नांद्राकोली, चिखली, खैरव, गांगलगांव, चंदनपुर, अंत्री खेडेकर, मोताला, पोफली, दे. राजा, सिनगांव जहांगीर, खामगांव, टेंभुर्णा, सुटाला, घाटपुरी, किन्ही महादेव, मेहकर, शेगांव, लोनार, सिंधी के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13,381 तक पहुंच गई है.

44 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 44 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें बुलढाना अपंग विद्यालय 1, महिला अस्पताल 5, शेगांव 5, खामगांव 15, लोनार 4,  दे. राजा 3, जलगांव जामोद 6,  मोताला 2, चिखली 3 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 12,857 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

365 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13,381 तक पहुंच गई है. अब तक 12,857 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 159 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 365 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 556 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.