Corona update After recovery rate of 63.02 percent, 18,850 people recovered in one day

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना में गुरुवार 8 जुलाई को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 3,257 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 71 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज, 3,244 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 13 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में खामगांव, नांदुरा, जलगांव जामोद, सिं. राजा, दे. राजा, चिखली, मेहकर, बुलढाना शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,051 तक पहुंच गई है.

    71 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 71 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 86,269 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    118 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,051 तक पहुंच गई है. अब तक 86,269 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 664 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 118 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.