File Photo
File Photo

  • एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
  • 703 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृध्दि हो रही है. रविवार 6 दिसंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 781 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 703 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 78 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इसी तरह प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट में 69 प्रयोगशाला की और 9 रैपिड एन्टीजेन्ट टेस्ट की रिपोर्ट शामिल हैं. 78 पाजिटिव मरीजों में बुलढाना शहर के 11, नांदुरा 6, सिंदखेड़ राजा तहसील के सावखेड तेजन निवासी 8, पांगरखेड 3, जांभोरा 1, पिंपलखुटा 1, देऊलगांव राजा तहसील के टेंभूर्णी का 1, मेहुणा राजा 1, जवलखेड़ 1, शेगांव शहर के 4, मोताला तहसील के धामनगांव बढे के 3, खामगांव शहर के 6, देऊगांव राजा शहर के 3, बुलढाना तहसील के ग्राम कोलवड का 1, हरालखेड 1, पांगरी 1, चिखली तहसील के ग्राम भरोसा के 2, चिखली शहर के 9, नांदुरा तहसील के अंबोडा का 1, शेंबा बु. 2, जलगांव जामोद शहर का 1, सिंदखेड़ राजा शहर के 9 इसी तरह मूलत: अंबरनाथ का 1, अमरावती का 1 मरीज शामिल हैं. इस तरह जिले में कुल 78 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है. इसी तरह उपचार के दरम्यान मलकापुर निवासी 63 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत हुई है. 

64 मरीजों को डिस्चार्ज

इस दौरान 64 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से प्रोटोकॉल के तहत छुट्टी दी गई है. जिसमें खामगांव के 2, बुलढाना आयुर्वेद महाविद्यालय 21, महिला अस्पताल 3, अपंग विद्यालय 3,  देऊलगांव राजा 1, सिंदखेड़ राजा 11, चिखली 1, जलगांव जामोद 6, नांदुरा 6, मलकापुर 9, मोताला का एक मरीज शामिल हैं. अब तक जिले में 11,119 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

313 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,570 तक पहुंच गई है. अब तक 11,119 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 138 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 313 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 1,357 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.