26 countries appeal for removal of sanctions from US, Western countries to tackle Covid-19

Loading

बुलढाना. प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 387 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 307 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 80 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव रिपोर्ट में प्रयोगशाला से 72 व रैपिड एंटीजन टेस्ट से 8 के साथ कुल 80 पाजिटिव रिपोर्ट का समावेश है. पाजिटिव मरीजों में मेहकर, नांदुरा, चिखली, बुलढाना, देऊलगांव राजा, खामगांव, शेगांव, संग्रामपुर के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,348 तक पहुंच गई है.

वहीं 30 मरीजों की मौत हो गई है. शनिवार को 42 मरीजों के ठीक होने के कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई . अब तक 830 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अभी अस्पताल में 488 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 118 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.