schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. सोमवार 14 सितंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 380 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 295 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 85 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में खामगांव शहर के अमृत नगर, ईश्वर नगर, नटराज गार्डन, सिविल लाइन, केशव नगर, आठवडी बाजार, पंजाब ले आऊट, नांदुरा शहर के वार्ड नं 21, मलकापुर शहर के पारपेट, अशोक नगर, गजानन नगर, रामदेव बाबा नगर, यशवंत नगर, दे. राजा शहर के मयुरेश्वर मंदिर परिसर, आदर्श कालोनी, दे. राजा तहसील के गारगुंडी, लोणार तहसील के गायखेड, जांभूल, लोणार, बुलढाना शहर के वावरे ले आऊट, वृंदावन नगर, गणेश नगर, शिवशंकर नगर, राम नगर, बुलढाना तहसील के तांदुलवाडी, साखली, शेगांव शहर के रोकडिया नगर, साई नगर, व्यंकटेश नगर, सुरभि कालोनी, धानुका, जगदंबा नगर, लखपति गल्ली, शेगांव तहसील के मुंडगांव, जानोरी, जवला बु., माटरगांव, मोताला तहसील के धा. बढे, मालेगांव, मेहकर तहसील के दे. माली, कल्याणा, सावत्रा, चिखली तहसील के दुधलगांव, जलगांव जामोद तहसील के सुनगांव, झाडेगांव, जामोद, जलगांव जामोद के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,036 तक पहुंच गई है.

118 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान सोमवार को 118 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें बुलढाना शहर के सोलंके ले आऊट, सरस्वती नगर, बुलढाना तहसील के सावला, गुम्मी, शेगांव शहर के व्यंकटेश नगर, दसरा नगर, रोकडिया नगर, जिजामाता नगर, मालीपुरा, शेगांव तहसील के जवला बु., दे. राजा तहसील के दे. मही, गारगुंडी, दे. राजा शहर के सिविल कालोनी, मालीपुरा, मेहकर तहसील के जानेफल, कलमेश्वर, डोणगांव, मेहकर शहर के चनखोरे ले आऊट, जलगांव जामोद तहसील के आसलगांव, खेर्डा, मडाखेड, मलकापुर शहर के देशमुख नगर, लखनी चौक, लोणार, लोणार तहसील के सुलतानपुर, धानोरा, मोताला, खामगांव शहर के बालाजी प्लॉट, बालापुर फैल, अमृत नगर, तलाव रोड, टावर ले आऊट, सुटालपुरा, फरशी, केला नगर, डी. पी. रोड, रायगड कालोनी, नंदविहार कालोनी, खामगांव तहसील के घाटपुरी, लांजुड, टेंभुर्णा, चितोडा, कदमापुर, लाखनवाडा, संग्रामपुर, नांदुरा तहसील के जिगांव, नांदुरा, सिं. राजा तहसील के मातला, साखरखेर्डा, चिखली तहसील के भरोसा, जठारपेठ अकोला, पारध जालना, धावडा जालना के निवासियों का समावेश है. अब तक 3,760 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

1,212 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,036 तक पहुंच गई है. अब तक 3,760 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 64 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 1,212 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 1,618 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.