india corona
File Pic

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. गुरुवार 27 मई को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 3,871 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 9 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 3,533 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 338 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 84,070 तक पहुंच गई है.

    9 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 9 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम पारखेड खामगांव निवासी 65 वर्षीय महिला, जुनागांव बुलढाना निवासी 67 वर्षीय महिला, ग्राम धाड बुलढाना निवासी 60 वर्षीय महिला, गजानन नगर चिखली निवासी 33 वर्षीय पुरुष, ग्राम चांडोल बुलढाना निवासी 65 वर्षीय महिला, ग्राम मंगरूल चिखली निवासी 71 वर्षीय महिला, नांदूरा निवासी 27 वर्षीय महिला, ग्राम म्हसला बुलढाना निवासी 30 वर्षीय महिला व ग्राम मिस्कीनवाडी मेहकर निवासी 53 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 589 मरीजों की मौत हो गई है.   

    766 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 766 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 79,379 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    4,102 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 84,070 तक पहुंच गई है. अब तक 79,379 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 589 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 4,102 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.