Coronavirus
File Photo

Loading

  • 321 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. शुक्रवार 18 सितंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 414 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 321 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 93 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में खामगांव, शेगांव, दे. राजा, लोणार, मलकापुर, मेहकर, जलगांव जामोद, सिं. राजा, मोताला, चिखली, बुलढाना, नांदुरा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,597 तक पहुंच गई है.

76 मरीजों को दिया डिस्चार्ज
इस दौरान 76 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें सिं.राजा, दे. राजा, चिखली, लोणार, खामगांव, मेहकर, मलकापुर, मोताला, नांदुरा, जलगांव जामोद के निवासियों का समावेश है. अब तक 4,413 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

1,115 मरीजों पर उपचार शुरू
अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,597 तक पहुंच गई है. अब तक 4,413 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 69 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 1,115 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 1,805 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.