Scientists detect various types of cardiac damage in Covid-19 patients: Report
PTI Photo

  • 719 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. मंगलवार 27 अक्टूबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 817 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 719 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 98 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में शेगांव, पहुरजिरा, गौलखेड, जलगांव जामोद, नांदुरा, भोटा, मलकापुर, चिखली, रायपुर, दे. घुबे, गुंजाला, जागदरी, अंत्री, मोताला, बोराखेडी, मेहकर, तांदुलगांव, हिवरा आश्रम, दे. माली, मोला, शेंदला, बुलढाना, येलगांव, सिं. राजा, शेंदुर्जन, साखरखेर्डा, धानोरी, दुसरबीड, खामगांव, पारखेड, वझर, लोनार, खलेगांव, दे.राजा, सायखेड के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,153 तक पहुंच गई है.

49 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 49 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें दे.राजा 4, नांदुरा 8, मेहकर 6, शेगांव 2, चिखली 11, खामगांव 10, बुलढाना 2, आयुर्वेद महाविद्यालय 5, महिला अस्पताल 1 मरीज का समावेश है. अब तक 8,418 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

614 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,153 तक पहुंच गई है. अब तक 8,418 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 121 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 614 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 2,192 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.