Celebrate Eid with simplicity at home, Ulemas call upon Muslim society
File Photo

Loading

बुलढाना. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने हेतु बिते लगातार कुछ महीनों से सरकार, प्रशासन युद्धस्तर पर विविध उपाय योजनाएं चला रही है. कोरोना की शुरूआत से अब तक सभी त्योहार, मेले, यात्रा, उर्स, धार्मिक अथवा सामाजिक व राजकीय सभी प्रकार के कार्यक्रमों को स्थगित किए है. इसी के चलते इस वर्ष की बकरी ईद सादगी से अपने घरों में ही मनाने का आहवान जिला प्रशासन द्वारा किया गया है. मुस्लिम धर्म में बकरी ईद यह त्योहार महत्वपूर्ण माना जाता है.

ईद पर सभी मुस्लिम बंधु प्रतिवर्ष ईद की विशेष नमाज अदा करने हेतु शहर से बाहर हजारों की संख्या में जाते है, पश्चात बोकुड की कुर्बानी कर धर्मानुसार रस्म पूरी करते है, किंतु इस वर्ष पूरे विश्व पर कोरोना महामारी वायरस का संकट मंडरा रहा है, जिसके कारण इस वर्ष की ईद की विशेष नमाज ईदगाह पर अदा करने हेतु प्रशासन द्वारा अनुमति नही दी गई. इसलिए सभी मुस्लिम बंधु अपने अपने घरों में ईद सादगी से मनाएं, भीड़ न करें, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें, सैनिटाइजर उपयोग करें, साथ ही मास्क का उपयोग करें, यह आहवान जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है.