MLA Akash Phundkar's MLA Nidhi-Corona Test Machine Launched

    Loading

    • अन्यथ आंदोलन- विधायक एड.आकाश फुंडकर

    खामगांव. विगत दो दिन पहले घटी घटना बहुत ही निंदनीय होकर देखा जाए तो महाराष्ट्र के इतिहास में ही नहीं पूरे भारत के इतिहास में यह पहली घटना होगी कि राज्य के गृह मंत्री ने माह में 100 करोड़ की वसूली करने के आदेश दिए होगे, जैसा कि पुलिस महासंचालक ने आरोप किया है. यह घटना निंदनीय होकर गृह मंत्री को इस पद पर रहने का कोई भी अधिकार नहीं है. वह तुरंत इस्तीफा दें, यह मांग खामगांव विधान सभा चुनाव क्षेत्र के विधायक तथा जिला भाजपाध्यक्ष एड.आकाश फुंडकर ने की हैं.

    भाजपा की ओर से पूरे राज्य में गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग के लिए आंदोलन किए. बुलढाना भाजपा की ओर से भी जगह–जगह तीव्र आंदोलन किए गए हैं. इस राज्य में केवल गुंडे ही गुंडागिरी कर जनता को परेशान नहीं कर रहे तो इस राज्य के मंत्री भी गुंडागिरी का काम कर रहे है. हप्ता वसूली की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारी को दे रहे है. उसमें से खुले आम गुंडागिरी को समर्थन देने का काम हो रहा हैं.

    इस समय कई सवाल उठ रहे हैं. बार एवं होटल मालिकों से प्रत्येक 3 लाख रू. वसूल किए जाए, ऐसे आदेश राज्य के गृह मंत्री ने देना यह चौंका देनेवाला एवं निंदनीय हैं. राज्य की जनता अतिवृष्टि, गिला अकाल, कर्जमाफी, बिजली बिल माफी के लिए सरकार की ओर बड़ी उम्मीद लगाए बैठी हैं.

    लेकिन सरकार में बहुत महत्व के समझे जानेवाले राज्य के गृह मंत्री यह माह में 100 करोड़ रू की हप्ता वसूली लाने संदर्भ में पुलिस अधिकारी को आदेश दे रही हैं. यह बहुत निराशजनक बात हैं. इस लिए राज्य के गृह मंत्री ने तुरंत इस्तीफा दें, अन्यथा भाजपा पूरे राज्य में और तीव्र आंदोलन कर रास्ते पर उतरेगी, यह भी इस आंदोलन दौरान विधायक एड.आकाश फुंडकर ने कहा. 

    खामगांव भाजपा की ओर से टावर चौक में आंदोलन किया गया. इस अवसर पर भाजपा सोशल मीडिया सेल के सागर फुंडकर, शरदचंद्र गायकी, अनिता देशपांडे, गजाननराव देशमुख, संजय शिनगारे, चंद्रशेखर पुरोहित, रेखा जाधव महिला आघाडी अध्यक्षा, राजेंद्र धनोकार, विलासराव देशमुख, राकेश राणा, डा.एकनाथ पाटिल, महेंद्र रोहणकार, वैभव डवरे, जीतेंद्र पुरोहित, शेखर कुलकर्णी, राम मिश्रा, पवन गरड, नगेंद्र रोहणकार, संजय भागदेवानी, गणेश जाधव, संजय मोहिते, गोलू आमले, गोलू आलशी, सचिन पाठक, विक्की हटटेल, गणेश कामूकर, दत्ता जवलकार, संतोष येवले, बलीराम लाहुडकार, अजय खोद्रे, पवन तनपुरे, श्रीकांत जोशी, हितेश पदमगीरवार, अमोल राठोड़, रवि गायगोल, संजू गुप्ता, अमोल खिरडकर, बंटी चौकसे, कुलक तायड़े, मोहित ठाकुर, अजय ठाकुर, प्रीतम चव्हाण, निकुंज मंधानी, योगेश कोल्हे, विक्की चौधरी, अभी पिंपलकर, रोशन गायकवाड़, संदीप राजपूत, पवन राठोड़, रोहन जयस्वाल, विक्की रेठेकर, शुभम देशमुख, शशांक वक्टे, रमेश इंगले, निखिल नथ्थानी, मुन्ना पेसोडे, कल्पेश बजाज, सूरज लोंढे, चंदु भाटिया, आकाश बडासे, संजय डांगे, पवन डिक्कर, प्रतिक मुंडे, रवि चौखट, मयूर घाड़गे, नितिन पोकले, गजानन मुलीक, रुपेश शर्मा, विकास चवरे, आदित्य केड़िया, भावेंद्र दुबे, सोनु नेभवाणी, अमित बेरोज्या, शुभम ठाकुर, योगेश पिंगले, गोपाल मानकर, संदीप देशमुख, दिपाशु भैय्या, परीतोष डवरे, मामा कांडेकर, गजानन वाघमारे, दर्पण शर्मा, रोहन मार्वे, आकाश मिश्रा, हिटल गोयल, राज टिकार पाटिल, संदिप त्रिवेदी, सुधाकर काले, आकश पांडे, आशीष सुरेका, विक्की भदोरिया सहित भाजपा, भाजपा युवा मोर्चा एवं छात्र आघाड़ी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ते उपस्थित थे.