5 को बुलढाना जिला कबड्डी टीम हेतु चयन स्पर्धा आयोजित

Loading

  • पहली बार मैट पर होगी कबड्डी स्पर्धाएं

खामगांव. सीनियर पुरुष एवं महिला तथा जूनियर एवं सब जूनिअर युवक एवं युवतियों के विदर्भ राज्य चैम्पियनशिप अमरावती जिले में आयोजित की गई हैं. इस स्पर्धे में बुलढाना जिला कबड्डी टीम शामिल हो रही है. इस राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयन हुए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, विदर्भ के लिए इन राज्य में निश्चित तारीख को होने वाले हैं.

अमरावती में होनेवाले राज्य स्तरीय चैम्पयनशिप कबड्डी स्पर्धा के लिए बुलढाना जिला कबड्डी टीम की चयन प्रक्रिया स्पर्धा 5 फरवरी को श्री शिवाजी व्यायाम मंदिर पुरवार गल्ली, खामगांव में आयोजित की गयी हैं. बुलढाना जिले के सभी कबड्डी खिलाड़ियों को इस स्पर्धा के माध्यम से आपना कौशल दिखाने का अच्छा मौका हैं.

इस चयन स्पर्धा का उद्घाटन पूर्व विधायक दिलीप कुमार सानंदा के हाथों किया जाएगा. प्रमुख अतिथी के रूप में उप विभागीय अधिकारी राजेंद्र जाधव, जिला क्रिडा अधिकारी संजय सबनीस, बुलढाना जिला अॅम्युचर कबड्डी एसो. के अध्यक्ष गोकुलसिंह सानंदा, सचिव जीतेंद्रसिंग ठाकुर, वीरप्रताप थानवी, पूर्व नगराध्यक्ष अशोककुमार सानंदा, पूर्व नगराध्यक्षा अलकादेवी सानंदा, विदर्भ शौकिया कबड्डी एसो. के अध्यक्ष अशोकबाप्पु देशमुख, सह सचिव सतीश डफले, सरस्वती खासने उपस्थित रहेंगे.

पहली बार आंतर्राष्ट्रीय दर्जा की कबड्डी मैट पर खामगांव में होने वाली हैं. स्पर्धा में शामिल होने के लिए सीनिअर पुरूष एवं महिलाओं के लिए आयु मर्यादा नाहीं है. जिले के अधिक से अधिक कबड्डी खिलाड़ियों को स्पर्धा में शामिल होने का अहवान बुलढाना जिला कबड्डी एसो. के सचिव महावीर थानवी ने किया हैं.