Research: Scientists explain the results of the continued spread of Covid-19
File

  • 14 मरीजों ने की कोरोना पर मात

Loading

बुलढाना. बुलढाना जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार 20 जून को प्रयोगशाला से प्राप्त 71 संदग्धि मरीजों की रिपोर्ट में 68 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव तथा 3 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 1 महिला व 2 पुरुषों का समावेश है. जिसमें से 2 पारपेट मलकापुर व 1 धामणगांव बढ़े के निवासियों का समावेश है. ग्राम धामणगांव बढ़े निवासी मरीज की 19 जून को मौत हुई जिसकी की आज रिपोर्ट पाजिटिव आई है. आज 14 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डस्चिार्ज दिया है.

जिसमें शेगांव कोविड अस्पताल से  8 ग्राम पातुर्डा संग्रामपुर, 1 ग्राम धरणगांव मलकापुर, 1 ग्राम बहापुरा मलकापुर, 1 वठ्ठिल चौक संग्रामपुर, 2 ब्राम्हण चिकना लोणार, 1 भुमराला लोणार के निवासियों का समावेश है. अब तक 109 मरीजों को डस्चिार्ज दिया गया है. अभी अस्पताल में 36 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. जिले में अब तक कुल 151 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिसमें से 6 मरीजों की मौत हो गई है. अभी 91 संदग्धि मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.