3 APMC operators resign, accuse of irregularities

Loading

बुलढाना. स्थानीय कृउबास मार्केट यार्ड में खरीफ फसल नए मूंग की खरीदी का कार्य शुरू हो गया है. चालू खरीफ मौसम के दौरान आई नई मूंग को 6,100 से 6,125 रु. प्रति क्विंटल के दाम किसानों को दिए जा रहे हैं. इस वर्ष कृउबास में मूंग फसल बिक्री हेतु मोहगांव के किसान विजय राठोड़, जोतीराव पवार, रामचंद्र चव्हाण खडकी, गोपीचंद पवार खडकी ने प्रारंभ में अपने मूंग बेची. मूंग खरीदी का शुभारंभ कृउबास की सचिव वनिता साबले के हाथों किया गया. 

किसानों का किया सत्कार
उन्होंने किसानों को शाल, श्रीफल प्रदान कर उनका सत्कार किया. इस अवसर पर व्यापारी एसो के अध्यक्ष जीनेंद्र दर्डा, उपाध्यक्ष गौतम बेगाणी, सचिव विजय अडसूल सहित अडत व्यापारी बंधु, समिति के सभी कर्मचारी, हमाल, मापारी, किसान बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे. किसान अपनी कृषि उपज मार्केट यार्ड में ही लाए और बेचे, यह आह्वान बाजार समिति प्रशासक अविनाश सांगले ने किसानों से किया है.