Bullet train
File Photo

    Loading

    • जिलाधिकारी कार्यालय में हुई पहली बैठक

    बुलढाना. खामगांव-जालना रेल लाइन का जहां जिले के लोग कई सालों से इंतजार कर रहे हैं, यह कहना संभव नहीं है कि यह रेल लाइन कब तक बनकर तैयार होगी, लेकिन अब जिले में एक बुलेट ट्रेन चलेगी. बुलेट ट्रेन नागपुर-मुंबई समृद्धि हाईवे पर चलेगी. ट्रेन 10 जिलों से होकर चलेगी और इस संदर्भ में राज्य की पहली बैठक (डीपीआर) 22 जुलाई को बुलढाना के जिलाधिकारी कार्यालय में हुई.

    जहां नागपुर-मुंबई समृद्धि हाईवे का काम पूरा होने वाला है, वहीं सरकार ने अब इस रूट पर मुंबई-नागपुर हाई स्पीड ट्रेन का प्रोजेक्ट हाथ में ले लिया है. बैठक में हाईस्पीड ट्रेन के संदर्भ में प्रेजेन्टेशन किया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन तथा रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. जिले में केवल मेहकर में इस बुलेट ट्रेन का स्टाप रहेगा.