रेलवे स्टेशन से मंदिर मार्ग का अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ, अतिक्रमणधारियों में हड़कंप

    Loading

    शेगांव. स्थानीय नगर परिषद के मुख्याधिकारी ने शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू कर दी है. जिसके चलते शहर के अतिक्रमणधारियों में हड़कंप मचा हुआ है. शहर के रेलवे स्टेशन से लेकर संत गजानन महाराज मंदिर तक के मार्ग पर, अग्रसेन चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, मेन रोड़, साप्ताहिक सब्जी मंडी, गांधी चौक, बाबासाहब आम्बेडकर चौक, संत गाड़गे बाबा चौक, लहुजी वस्ताद चौक आदि भीड़भाड़ वाले मार्गों का अतिक्रमण बड़े प्रमाण में बढ़ गया था, जिससे राह चलना मुश्किल हो गया था.

    अतिक्रमण के कारण तकलीफ हो रही थी क्योंकि रास्तों पर दुपहिया एवं चारपहिया वाहन इधर उधर खड़े रहने से आने जाने वाले वाहनों, राहगिरों को परेशानी होती थी. इस संबंध में कई बार त्रस्त नागरिकों ने शिकायतें दर्ज कर अतिक्रमण हटाकर राहगिरों को होनेवाली त्रासदी से मुक्ति दिलाने की मांग की गई थी. नगर परिषद के मुख्याधिकारी प्रशांत शेलके ने दो दिन पहले ही शहर में लाउडस्पीकर द्वारा सुचित कर अतिक्रमण निकाल लेने का आहवान किया गया था.

    साथ ही नहीं हटाने पर अतिक्रमण हटाओ पथक शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम का प्रारंभ करेगा. ऐसा संकेत दिया गया था. लेकिन अतिक्रमणधारियों ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया था. जिससे मुख्याधिकारी डा.प्रशांत शेलके  ने दल, बल के साथ रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाने की मुहिम का प्रारंभ किया गया. इस मुहिम में कोई गतिरोध उत्पन्न न हो इस लिए शहर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया था.