Corona call center will now start 24 hours

    Loading

    खामगांव. दो सदस्यीय केंद्रीय दल ने स्थानीय कोविड अस्पताल को भेंट दी. कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया. इसी तरह आक्सिजन आपूर्ति की जांच की. बुलढाना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. बढ़ते मरीजों की संख्या एवं जिले के विविध सरकारी अस्पताल के उपाय योजना का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की दो सदस्यीय दस्ता 7 अप्रैल को बुलढाना जिले में दाखिल हुआ. जिसमें केंद्रीय दस्ते के राष्ट्रीय रोग नियंत्रक नई दिल्ली के उप संचालक डा. नवीन वर्मा, भुवनेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान के भूलतज्ञ अंतरचिकित्सा विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. दृष्टि सुंदरदास का समावेश हैं.

    टेस्टिंग लैब की जानकारी ली

    केंद्रीय दल सोमवार को यहां के उप जिला सामान्य अस्पताल के कोविड अस्पताल में पहुंचे. अस्पताल के बेड, आक्सिजन तथा कोविड टेस्टिंग लैब का जायजा लिया. इस अवसर पर उप विभागीय अधिकारी राजेंद्र जाधव, तहसीलदार डा. शीतलकुमार रसाल, निवासी चिकित्सा अधिकारी डा. नीलेश टापरे, चिकित्सा अधीक्षक सुरेश वानखडे, मुख्याधिकारी मनोहर अकोटकार, उप मुख्याधिकारी रविंद्र सूर्यवशी, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी दिनकर खिरोडकर, डा. शैलेश खंडारे समेत अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे.

    वैक्सीनेशन के बारे में पूछा

    केंद्रीय दस्ते के सदस्यों ने कोविड संक्रमण स्थिति, कोरोना से मौत की संख्या, पाजिटिव संख्या, प्रतिदिन बढ़ रही जांच, कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग आदि की जांच की. इसी तरह से दस्ते के सदस्यों ने कोविड वैक्सीनेशन की भी जानकारी ली है.