Four more deaths from Kovid-19 in Rajasthan, 92 new cases

Loading

मालेगांव. कोरोना के कारण मालेगांव शहर में दिन पर दिन दशहत बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में एक बार फिर हिंगोली स्थित कोरोना पाजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले एक व्यक्ति की थ्रोट स्वैब जांच के लिए अकोला भेजी गई है. मुख्याधिकारी डा. विकास खंडारे ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र मुंबई से हिंगोली पहुंचे कोरोना पाजिटीव व्यक्ति के संपर्क में आए मालेगांव के एक व्यक्ति की जानकारी सामने आयी थी.

उक्त व्यक्ति मालेगांव तहसील निवासी है. वह मेहकर जउलका में काम करने की जानकारी सामने आयी है. इस व्यक्ति को कोविड केअर में रखा गया है. कुछ जगहों पर वह मजदूरी भी कर चुका है. इस व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्तियों को क्वारंटीन करना प्रारंभ है. तहसीलदार रवि काले ने बताया कि महानगरों से आने वाले व्यक्तियों के कारण कोरोना ने अब मालेगांव शहर में अपने पैर पसार लिए हैं. इसलिए नागरिक अपने घर से न निकले व प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.