India Corona Updates
File Photo

    Loading

    • 1,959 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

    बुलढाना. बुलढाना में गुरुवार 5 अगस्त को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,967 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 2 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज, 8 मरीजों की वृध्दि व 1,959 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में चिखली, मेहकर व नांदूरा शहर व ग्रामीण के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,298 तक पहुंच गई है.

    2 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 2 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 86,577 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    49 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,298 तक पहुंच गई है. अब तक 86,577 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 672 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 49 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.