maharashtra corona
Representative Photo

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. गुरूवार 22 अप्रैल को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 5,774 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 3 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 4,895 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 879 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 55,700 तक पहुंच गई है.

    3 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम पिं. काले जलगांव जामोद निवासी 70 वर्षीय पुरुष मरीज, ग्राम रायपुर चिखली निवासी 60 वर्षीय महिला मरीज व बुलढाना निवासी 62 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन 3 मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 356 मरीजों की मौत हो गई है.   

    1,156 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 1,156 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 48,298 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    7,046 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 55,700 तक पहुंच गई है. अब तक 48,298 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 356 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 7,046 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.