File Photo
File Photo

    Loading

    • 1,776 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव 

    बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. बुधवार 24 फरवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 2,144 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 4 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 1,776 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 368 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में चिखली, सिं. राजा, खामगांव, बुलढाना, शेगांव, संग्रामपुर, लोणार, मेहकर, जलगांव जामोद, दे. राजा, नांदुरा, मोताला, मलकापुर के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17,280 तक पहुंच गई है.

    4 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम तेल्हारा चिखली निवासी 65 वर्षीय पुरूष मरीज, ग्राम टाकरखेड वायाल दे. राजा निवासी 67 वर्षीय महिला मरीज, ग्राम धोत्रा भणगोजी चिखली निवासी 80 वर्षीय महिला मरीज व ग्राम जालीचा देव तहसील भोकरदन जि. जालना निवासी 55 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन चारों मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 191 मरीजों की मौत हो गई है.  

    123 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 123 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें खामगांव 13, बुलढाना अपंग विद्यालय 34, दे. राजा 21, चिखली 37, मलकापुर 14, नांदुरा 1, मेहकर 4 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 14,945 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    2,144 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17,280 तक पहुंच गई है. अब तक 14,945 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 191 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 2,144 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 6,332 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.