Corona Death
PTI Photo

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. मंगलवार 11 मई को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 4,590 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 4 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 3,936 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 654 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 72,635 तक पहुंच गई है.

    4 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम कंझारा खामगांव निवासी 55 वर्षीय महिला मरीज, जलंब नाका खामगांव निवासी 42 वर्षीय पुरुष मरीज, ग्राम सुनगांव जलगांव जामोद निवासी 60 वर्षीय पुरुष मरीज व ग्राम धाड बुलढाना निवासी 60 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 485 मरीजों की मौत हो गई है.   

    943 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 943 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 68,170 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    4,080 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 72,635 तक पहुंच गई है. अब तक 68,170 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 485 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 4,080 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.