File Photo
File Photo

Loading

  • 262 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव 

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. मंगलवार 19 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 306 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 262 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 44 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में खामगांव, पलशी, सुटाला, बुलढाना, पाडली, शेगांव, दे. राजा, सिनगांव जहांगीर, वाकड, चिखली, सावरखेड, भेराड, नांदुरा, धाडी, मेहकर, मोताला, वडगांव, मलकापुर के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13,425 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें वृंदावन नगर, मलकापुर निवासी 75 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 160 मरीजों की मौत हो गई है.  

38 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 38 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें चिखली 8, शेगांव 9, मलकापुर 3, बुलढाना अपंग विद्यालय 13, महिला अस्पताल 1, दे. राजा 1, मोताला 3 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 12,895 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

370 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13,425 तक पहुंच गई है. अब तक 12,895 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 160 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 370 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 818 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.