coronavirus

Loading

  • 819 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव 

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. शनिवार 23 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 841 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत, 819 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 22 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में संग्रामपुर, अकोली, शेगांव, चिखली, गांगलगांव, मुंगसरी, दे. राजा, लोनार, खुरमपुर, जवलखेड, सिनगांव जहांगीर, तुलजापुर, खामगांव, भालेगांव, मेहकर, जानेफल, जलगांव जामोद के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13,561 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम तलनी मोताला निवासी 80 वर्षीय पुरूष मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 164 मरीजों की मौत हो गई है.   

56 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 56 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें बुलढाना अपंग विद्यालय 9, महिला अस्पताल 3, दे. राजा 7, चिखली 11, मोताला 5, खामगांव 9, नांदुरा 1, संग्रामपुर 2, शेगांव 8, जलगांव जामोद 1 मरीज का समावेश है. अब तक जिले में 13,072 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

325 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13,561 तक पहुंच गई है. अब तक 13,072 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 164 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 325 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 3,590 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.