6 new positives found in Buldhana

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. सोमवार 19 अप्रैल को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 2,876 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत, 2,002 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 874 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 53,173 तक पहुंच गई है.

    एक मरीज की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम वडगांव दे. राजा निवासी 65 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 335 मरीजों की मौत हो गई है.   

    691 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 691 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 46,277 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    6,561 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 53,173 तक पहुंच गई है. अब तक 46,277 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 335 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 6,561 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.