Catastrophe threat from large dams

    Loading

    नांदुरा. बुलढाना जिले के नांदुरा तहसील में स्थित महत्वकांशी परियोजना जीगावं इस प्रकल्प को महामानव डा.बाबासाहब आम्बेडकर का भीमसागर प्रकल्प जीगाव नाम देने की मांग युवा भीम सेना सामाजिक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष वैभव वानखडे के नेतृत्व में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए निवेदन में की गयी है.

    बुलढाना जिले के नांदुरा तहसील में महत्त्वकांक्षी जीगांव प्रकल्प पूरा किया जा रहा हैं. डा.बाबासाहब आम्बेडकर द्वारा दिए गए पानी के योगदान के कारण देश में भाक्रानांगल, दामोदर वैली जैसे प्रकल्प निर्माण हुए है. उस समय उन्होंने इस खाते की जिम्मेदारी ली थी तब नदीजोड प्रकल्प यह उनका स्वप्न था. डा.आम्बेडकर तेरा खातो के मंत्री थे. उन्होंने पूरे देश को पीने के लिए, खेती के लिए पाणी मिले इस उद्देश्य से बड़े प्रकल्प एवं योजनाएं बनाई थी.

    जिससे इस प्रकल्प को महामानव का नाम दिया जाए, यह मांग युवा भीमसेना संगठन की ओर से की गई है. निवेदन पर वैभव वानखड़े सहित अमोल वाकोडे, शुभम ढवले, मुकेश वाकोडे, अशांत रणित, नरेश मोजपुरे, शुभम वानखेडे, राहुल रणित, युवराज राणित, रोहन तायडे, चरण रणित, अर्जुन रणित, ज्ञानेश्वर झाल्टे, रोहित तायडे हस्ताक्षर हैं.