Representative Image
Representative Image

    Loading

    • 1,802 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

    बुलढाना. बुलढाना में मंगलवार 3 अगस्त को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,806 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज, 4 मरीजों की वृध्दि व 1,802 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में चिखली, संग्रामपुर व बुलढाना शहर व ग्रामीण के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,278 तक पहुंच गई है.

    एक मरीज को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान एक मरीज ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 86,571 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    35 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,278 तक पहुंच गई है. अब तक 86,571 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 672 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 35 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.