Fight over minor matter, 4 accused arrested

Loading

जलगांव जामोद. हमारे पैनल को मतदान क्यों नहीं किया, यह कह कर विवाद करते 15 लोगों ने विरोधी के घर में घुसकर तलवार, कुल्हाड़ी सहित लाठी से हमला किया. जिसमें शिवसेना जिला सह संपर्क प्रमुख दत्ता पाटिल सहित छह व्यक्ति घायल हुए. इस दौरान दत्ता पाटिल की 50 ग्राम सोने की चैन चोरी हुई हैं. यह घटना शुक्रवार को तहसील के ग्राम उसरा बु. में घटी. मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलगांव जामोद तहसील के अनिकेत पाटिल, आशीष घाईट, हर्षद घाईट, शुभम घाईट, वैभव घाईट, उमेश घाईट यह 15 जनवरी को दोपहर के समय अनिकेत पाटिल के घर के सामने खड़े थे.

इस समय शिंबरे परिवार ने वहां आकर उन्हें कहा कि, तुमने हमारे पैनल को मतदान क्यों नहीं किया, ऐसा कहते हुए गाली गलौज की. इस समय शिवसेना जिला सह संपर्क प्रमुख दत्ता पाटिल ने शिंबरे परिवार को समजाने का प्रयास किया, लेकिन शिंबरे परिवार गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया. पश्चात शाम साढे छह बजे के दौरान दत्ता पाटिल सहित सभी घर में बैठे हुए थे.

इस समय श्रीकृष्ण शिंबरे, प्रमोद उर्फ बालु शिंबरे, श्रीकांत शिंबरे, धनंजय शिंबरे, चेतन शिंबरे, यश शिंबरे, शालिनी शिंबरे, नीता शिंबरे, कल्पना शिंबरे, कांचन शिंबरे तथा पांच अन्य व्यक्तियों ने वहां आकर हाथ में तलवार, कुल्हाडी, लाठी लेकर मतदान की बात को लेकर विवाद कर हमला किया. इस हमले में शिवसेना जिला सहसंपर्क प्रमुख के सिर में तलवार लगने वह गंभीर रूप से घायल हुए. उनके गले से 50 ग्रॅम के सोने की चैन चेतन शिंबरे ने छीन ली तथा राजकुमार पाटिल, उमेश पाटिल, पंढरी घाईट से मारपीट की. विवाद छुडाने आए महिला के साथ उपरोक्त आरोपियों ने छेड़खानी की.

इस मारपीट में दत्ता पाटिल सहित छह व्यक्ति घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल किया गया था. मामले में अनिकेत पाटिल की शिकायत पर जलगांव जामोद पुलिस ने श्रीकृष्ण शिंबरे, प्रमोद उर्फ बालु शिंबरे, श्रीकांत शिंबरे, धनंजय शिंबरे, चेतन शिंबरे, यश शिंबरे, शालिनी शिंबरे, नीता शिंबरे, कल्पना शिंबरे, कांचन शिंबरे सहित अन्य पांच व्यक्तियों के खिलाफ भादंवि की धारा 307, 397, 398, 452, 354, 354 ब, 143, 144, 148, 149, 294, 506, 135 के तहत मामला दर्ज किया हैं.