किसान विरोधी कानून रद्द करने की मांग को लेकर मेहकर में भव्य ट्रैक्टर रैली

Loading

  • नगराध्यक्ष कासम गवली के नेतृत्व में
  •  100 से अधिक ट्रैक्टर द्वारा प्रदर्शन

मेहकर (जि.बुलढाना). केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए नया खेती कानून अमल में लाया जा रहा है. उक्त कानून किसान विरोधी है तथा उससे किसानों का नुकसान होगा. इसलिए उक्त किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने की मांग को लेकर काँग्रेस द्वारा लगातार प्रदर्शन कर मांग की जा रही है. इसी के चलते आज मेहकर में नगराध्यक्ष कासम गवली के नेतृत्व में 100 से अधिक ट्रैक्टर द्वारा प्रदर्शन कर किसान विरोधी कानून वापस लेने की मांग की गई. केंद्र सरकार द्वारा नया कृषि कानून अमल में लाने की तैयारियां शुरू है.

उक्त कानून किसानों के खिलाफ है व उक्त कानून से किसानों को काफी नुकसान होगा. इसलिए देश में उक्त कानून का तीव्र विरोध दर्शाया जा रहा है. देश में आंदोलन, मोर्चा,  निवेदन आदि के माध्यम से कानून वापस लेने की मांग जगह जगह की जा रही है. इसी के चलते आज 9 नवम्बर को जिले के अनेक तहसीलों में ट्रैक्टर रैली निकालकर किसान विरोधी कानून वापस लेने की मांग की गई.

मेहकर के नगराध्यक्ष कासम गवली के नेतृत्व में भव्य ट्रैक्टर रैली स्थानीय केजीएन कॉम्प्लेक्स से निकालकर मेहकर तहसील में रैली का समापन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  लक्ष्मण घुमरे, नंदू बोरे, जिला परिषद अध्यक्ष मनीषा पावर, मेहकर नगराध्यक्ष कासम गवली, कांग्रेस नेता मवाल, जिला कांग्रेस सदस्य नाजिम कुरेशी, गुट नेता अलीम ताहेर, दिगंबर मवाल, वसंतराव देशमुख, देवानंद पवार, भास्कर ठाकरे, मो. पंकज हजारी, ललित इन्नानी, राजेश अंभोरे, नीलेश मानवतकर, अलियार खान, संजय ढाकरके, मुजीब खान, नीलेश सोमण, तौफिक खान, मुजीब कुरेशी, उस्मान शहा, गजानन जावले, अनिल चांगाडे, शेरू कुरेशी, संजय म्हस्के, प्रल्हाद पिटकर, बालू अंभोरे, नितिन तुपे, युनुस खान, अजगर टेलर, अख्तर कुरेशी, हबीब बागवान, मुस्तफा पठान, अक्रम शहा, मोजिम शहा, विकास पवार, अमीन ठेकेदार, मजहर भाई, समद पठान, आलम पठान आदि उपस्थित थे. 

मेहकर काँग्रेस में गुट बाजी

किसान विरोधी कानून के खिलाफ आज मेहकर में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था. ट्रैक्टर रैली में मेहकर काँग्रेस में गुटबाजी दिखाई दी. एक ओर काँग्रेस के कासम गवली व दूसरी ओर श्याम उमालकर के नेतृत्व में 2 ट्रैक्टर रैलियां दिखाई दी. आनेवाले समय में स्थानीय स्वराज्य संस्था तथा ग्राम पंचायतों के चुनाव होने है, यदि आपस में इस तरह मतभेद रहें तो भविष्य में मेहकर काँग्रेस को नुकसान पहुंच सकता है.